Rose Shayari in Hindi | गुलाब शायरी हिंदी में

Rose Shayari in Hindi: अगर आप भी गुलाब पर हिंदी शायरी ढूंढ रहे हैं तो पेश है आपके लिए रोज़ शायरी और स्टेटस। गुलाब के फूल न सिर्फ एक फूल है, बल्कि यह प्यार की निशानी भी माना जाता है। ऐसे में इसके ऊपर कुछ प्यार भरी गुलाब की शायरी तो बनती है न? तो चलिए, पढ़ते हैं कुछ दिल छू लेने वाली शायरियां। इन गुलाब की शायरी का इस्तेमाल आप प्यार का इज़हार करने के लिए भी कर सकते हो।

गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है और कई मौकों पर यह आपके काफी काम भी आ सकता है। जैसे किसी से अपने प्यार का इज़हार करने के लिए गुलाब का फूल आपके लिए एक अच्छे दोस्त का काम कर सकता है। परन्तु सिर्फ गुलाब देने से ही काम नहीं चलेगा, आप इसके साथ कुछ गुलाब पर शेर भी इस्तेमाल कर सकते है। तो पेश है गुलाब के फूल पर शायरी

Rose Shayari in Hindi

इंसान गुलाब को कब डालियों में छोड़ते है,
मोहब्बत का वास्ता देकर बड़े अदब से तोड़ते है।

rose shayari in hindi

किताब में सूखे गुलाबों की भी एक कहानी है,
किसी का बड़े प्यार से दिया हुआ निशानी है।

किसने कहा पगली तुझसे
कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो तेरी गुलाबी आखेँ पर मरते हैं,
जिस अदा से तू हमे देखती हैं।

उसके होंठ लाल गुलाब पर ओस की तरह हैं
इन्द्रधनुष सी उसकी आँखें, बारिश की हर बूंद में
चलती हुई देवी हीरे की तरह चमकती हैं

rose flower shayari in hindi

हर गुलाब की किस्मत में नही होता,
किसी किताब में घर मिलना।

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है।

यह भी देखें

गुलाब शायरी हिंदी में

गुलाब के फूल की उम्र वैसे तो बहुत कम होती है मगर ये काफी काम आता है। लड़कियों द्वारा गुलाब के गजरे पहने जाते हैं। किसी को तोहफा देना हो या किसी की सजावट करनी हो, गुलाब का एक अलग ही महत्व है। इसकी सुगन्धित खुशबु से इत्र बनते हैं। और तो और, गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता है। इसलिए यहां Rose Shayari In Hindi, Gulab Phool Ki Shayari दी गयी है जो अलग अलग मौकों पर इस्तेमाल की जा सकती है। इन शायरियों को आप सन्देश या स्टेटस के तौर पर लगा सकते हो।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।

गुलाब शायरी हिंदी में

क्या मैं आपकी तारीफ़ करूँ अल्फाज़ नही मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब है जो शाख पर नही खिलते।

गुलाब के फूल से जितना प्रेम करो,
कांटों को उतना ही सहना पड़ता है।

गुलाब पर हिंदी शायरी

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं।

मेरी बेचैनियों का कुछ यूँ हिसाब रखना,
कि हर हिचकी पर तुम इक गुलाब रखना।

कुछ लोग शिकायत करते हैं
कि गुलाब में कांटे होते हैं,
मैं आभारी हूं कि कांटों में गुलाब है।

Rose Status in Hindi with Images

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी।

rose status in hindi

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का और
खुद काँटों में रहता है।

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे।

gulab shayari ladki ke liye

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

अगर मेरे पास आपके बारे में सोचने के लिए
हर बार एक गुलाब होता, तो मैं जीवन भर
आपके लिए गुलाब तोड़ता रहता।

गुलाब की खुशबू सी है तेरी बातें, 👃🌹
भुलाए नहीं भूलतीं वो मुलाक़ातें। 💖🤝

दोस्ती का गुलाब है ये, कभी न मुरझाएगा,
हर मुश्किल में, साथ तेरा निभाएगा।

गुलाब की तरह खिलते रहो हर दिन, 🌹☀️
खुशियाँ मिलें तुम्हें, हर पल हर छिन। 😊🎁

सूखा गुलाब है पर महक बाकी है,
इश्क़ मिट गया पर चाहत बाकी है।

गुलाब की ताज़गी, तेरी अदा में है, 🌹✨
मेरी हर धड़कन, तेरी वफ़ा में है। ❤️🔐

Leave a Comment