Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में

Dosti Shayari in Hindi: अपनी दोस्ती को और भी गहरा और मज़बूत बनाएं कुछ बेहतरीन दोस्ती हिंदी शायरी के साथ। इस दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है। अपनी दोस्ती को और भी गहरी बनाने के लिए नीचे दी गयी शायरियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस दुनिया में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है। एक सच्चा दोस्त सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है और जब मिलता है तब अंत तक अपनी दोस्ती निभाता है। पर इस रिश्ते को बनाये रखना भी काफी मुश्किल है। हालाँकि आप अपने दोस्त को कुछ दिल छूने वाली शायरी भेज सकते है जो आपकी दोस्ती को और ज़्यादा मज़बूत बनाने में मदद करेगा। तो पेश है आपके लिए दोस्त पर कुछ दोस्त के लिए शायरी जो आप अपने दोस्त को भेजना चाहोगे।

Dosti Shayari in Hindi

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

dosti shayari in hindi

एक दोस्त जिसके साथ आपकी बहुत सारी समानताएं हैं,
वह उन तीन दोस्तों से बेहतर है जिनके साथ आपको
बात करने के लिए चीजें ढूंढने में परेशानी होती है।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

dosti par shayari in hindi

दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा
सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार।

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही
किसी के दिल को सताना हमे आता नही
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही

इन्हें भी देखें

दोस्ती शायरी हिंदी में

दोस्त बनाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है दोस्ती निभाना। ज़िन्दगी में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है जब समय दोस्ती की परीक्षा लेता है। उस कठिन समय पे दोस्ती का असली चेहरा सामने आता है। एक सच्चा मित्र वही है जो हर समय आपके साथ खड़ा रहे। आपकी दोस्ती को और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए dost ke liye shayari, dosti status in hindi यहाँ पर दिए गए हैं। तो लीजिये वो शायरी और स्टेटस जो आप ढूंढ रहे थे।

हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,
क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

दोस्ती शायरी हिंदी में

कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

खींच कर देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढा नहीं होने देते।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

दोस्ती शायरी हिंदी स्टेटस

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

यह भी देखें

Dosti Status in Hindi with Images

हमारी यादें भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी।

dosti status in hindi

हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक।

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

हमारी यादें भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी।

dosti shayari hindi mein

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

वक़्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मज़ा तो तब है जब वक़्त बदले पर यार न बदले।

तो दोस्तों ये थी dosti shayari in hindi जिन्हे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हो या फिर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर स्टेटस के तौर पर लगा सकते हो। आशा करती हूँ की आपको यह शायरियां पसंद आयी होंगी। आप जिस टॉपिक पर शायरियां चाहते हो, उनके लिए कमेंट कर सकते हैं। मैं अपने अगले आर्टिकल में उन शायरियों को शामिल करुँगी।

Leave a Comment