Attitude Shayari in Hindi: पाएं ऐटिटूड की हिंदी शायरी फोटो के साथ जो की लड़कों और लड़कियों के लिए बनायी गयी है। हर किसी का अपना अपना अलग ऐटिटूड होता है जिससे उसकी पहचान होती है। आज के नए युग में ऐटिटूड शब्द का चलन आम बात हो चुकी है। इसीलिए आज हम आप सभी के लिए धांसू ऐटिटूड वाली शायरियां और स्टेटस लेकर आये है। तो चलिए शुरू करते हैं।
आज यहाँ आपको ऐटिटूड पर शायरी, बैड ऐटिटूड के स्टेटस, attitude wali shayari हिंदी में मिलेंगे जिनको आप कहीं इस्तेमाल कर सकते है। यह ख़ास आपके और आपके दोस्तों के लिए बनाये गए हैं। वैसे तो यह शायरियां कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन आप चाहें तो इन्हें अपनी सोशल प्रोफाइल के स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Attitude Shayari in Hindi
यह शायरी सिर्फ़ अल्फाज़ नहीं, यह आपके आत्मविश्वास का आईना है। यहाँ आपको वह अंदाज़ मिलेगा जो सिर झुकाना नहीं, बल्कि शान से जीना सिखाता है। हर शेर में रूबाब है और हर पंक्ति में अपनी पहचान पर फ़क्र करने का नशा। उन लोगों के लिए जो भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते, बल्कि अपनी मंज़िल खुद बनाते हैं। जब दुनिया आपको परखे, तो ये शायरी आपका जवाब देगी। अपने स्वैग को शब्दों में बयां करें और दिखा दें कि आप किसी से कम नहीं। बेबाक, निडर, और अद्वितीय—यही आपकी असली कहानी है।
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए,
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ,
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है
इन्हें भी देखें
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
ऐटिट्यूड कई प्रकार के होते हैं जैसे बैड ऐटिटूड, गुड ऐटिटूड, धाकड़ ऐटिटूड, मोटिवेशनल ऐटिटूड, आदि। यह एक ऐसा गुण है जिससे सामने वाले का चरित्र पता लगाया है। कई बार लोग ऐटिटूड को गलत नज़रिये से देखते हैं परन्तु ऐसा नहीं है। इसे आप मानव चरित्र के नज़रिये से देखेंगे तो आपको इसे समझने में काफी आसानी होगी। खैर, आप देखें Attitude Status in Hindi, जो ख़ास आपके लिए बनाये गए हैं।
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है
मेरी पसंद उंगलियों के निशान की तरह है,
वे मुझे सबसे अलग बनाती है।

मेरा ऐटिटूड उन लोगो के लिए है
जो मुझे दिखाने पर मजबूर करते हैं।
मेरा Attitude चाहे जैसा भी हो
आपके Approval की ज़रुरत नहीं।
ख़ास आपके लिए
Attitude Status in Hindi with Images
लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए
याद रखें, सकारात्मक (Positive) ऐटिट्यूड वह चाबी है जो सफलता के दरवाज़े खोलती है। यह सिखाता है कि किसी और के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए जीना ज़रूरी है। अपने अंदाज़ को पहचानें, उसे अपनाएँ और पूरी शान से पेश करें। क्योंकि आपका रुतबा और आपकी पहचान सिर्फ़ आपके पास है।