Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi: अपने प्यार को और भी गहरा करें love shayari के साथ। पेश करते हैं आपके और आपके पार्टनर के लिए प्यार भरी हिंदी शायरियां जिनका इस्तेमाल कर आप अपने प्यार को और भी मज़बूत कर पाएंगे। आपको प्यार का इज़हार करने के लिए Propose Shayari in Hindi की ज़रुरत पड़ेगी जो हमने पहले से ही आपके साथ शेयर की हुई है। प्यार वो चीज़ है जिससे बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसानी से हल हो सकती है। कई बार प्यार को उजागर करना मुश्किल हो जाता है लेकिन, इन शायरियों का प्रयोग कर ऐसा करना आसान हो जायेगा।

Love Shayari in Hindi

पेश है romantic love quotes in hindi जो आप अपने प्यार को भेज सकते हो। अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए आप चाहें तो Girlfriend Shayari in Hindi का प्रयोग भी कर सकते हैं। कभी कभी अपने प्यार को व्यक्त करना ज़रूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए की आपका जीवनसाथी आपके मुख से प्यार भरी बातें बातें सुनना चाहता है। लेकिन, समस्या यह है की कहाँ से शुरुआत करें? तो आइये देखते हैं कुछ प्यार भरी दिल छूने वाली शायरियां जो आपके रिश्ते को और ज़्यादा मजबूक बनाने में मदद करेगी।

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

love shayari in hindi

प्यार कहते है आशिकी कहते है कुछ लोग उसे
बंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।

प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।

हर पल एक फ़िक्र सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।

love shayari image in hindi

दिल में बसी लड़की का मुकाबला,
दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।

पल जितने भी गुजार लूँ तेरी बाहों में यारा,
हर सांस कहती है जी अभी भरा नहीं।

हर चेहरे में तेरा अक्स नजर आता है
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नजर आता है।

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।

शामिल हो तुम मेरी ज़िन्दगी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।

लव शायरी हिंदी में

वैसे तो प्यार कई प्रकार का होता है लेकिन यहाँ हम पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के प्यार के बारे में बात करने वाले हैं। मानव के अनुभव द्वारा ऐसा कहा जा सकता है की जब कोई भी इंसान किसी दूसरे को देख कर काफी प्रभावित हो जाए, उसकी वाणी मन में बस जाए, उसकी सिर्फ एक झलक देखने को तरस जाए, उससे मिलने के लिए विचलित हो जाए, तो यह प्यार होने के प्रमाण हैं। इनके साथ साथ आप गुलाब पर शायरी भी देख सकते हैं। प्यार में इंसान अपने से ज़्यादा उसकी फ़िक्र करने लगता है और उसे खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करता है।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।

लव शायरी हिंदी में

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।😍🫶

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।

दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है।

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने हैं
हाँ हम क़ुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं। 💜💜

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

Love Status in Hindi with Images

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते है।

love status in hindi

वक्त कितना भी बदल जाए
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी। 💏

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।

हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।

नजरे-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।💞💞

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा
चाँद और तारे तो ला सकते नही।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता।

होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।💑❤️

तो दोस्तों ये थी प्यार भरी Love Shayari in Hindi. आशा करते हैं आपको यह शायरियां पसंद आयी होंगी। शायरियों के साथ साथ आप यहाँ दी गयी फोटोज को भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप किसी भी टॉपिक पर शायरी चाहते हैं तो कृपया कमेंट में कहें, हम आपकी फरमाइश को अपने अगले आर्टिकल में पोस्ट करेंगे। इन शायरियों को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प आदि पर स्टेटस के तौर पर लगाना न भूलें।

Leave a Comment