Girlfriend Shayari In Hindi: पाएं अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी शायरी और स्टेटस जिससे आपका प्यार और भी मज़बूत होगा। कभी कभी प्यार जताने के लिए शायरियों का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। इन प्यार भरी शायरी की मदद से आप गर्लफ्रेंड का दिल खुश कर देंगे। अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना एक ज़िम्मेदार बॉयफ्रेंड की निशानी होती है। आपको अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए वो सब कुछ करना चाहिए जो उसे खुश रखे। हर लड़की का सपना होता है की कोई उसे दिल से प्यार करे। वह अपने बॉयफ्रेंड के मुँह से प्यार भरी बातें सुनने के लिए आतुर रहती है। आपको प्यार का इज़हार करने के लिए शायरी की भी ज़रुरत पड़ सकती है। तैयार हो जाइये कुछ बेहतरीन और शानदार पर भरी शायरियों के लिए जो ख़ास आपकी गर्लफ्रेंड के लिए है।
Girlfriend Shayari in Hindi
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को।

थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और यह मुझे डराता है
मैं नहीं चाहता कि यह भावना गायब हो जाए।
मैं चाहता हूं कि तुम खुश रहो,
और मै यह भी चाहता हूं कि तुम मेरे साथ खुश रहो।
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।
मैं तुम्हें देखता हूं और अपना शेष जीवन
अपनी आंखों के सामने देखता हूं।
I Love You My Girlfriend
ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
यह भी देखें: Love Shayari in Hindi
गर्लफ्रेंड शायरी हिंदी में
जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम।

मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा
हर चीज़ की शुरुआत से ही तुमसे प्यार करता है
शायद हम एक ही सितारे से हैं।
Love You Girlfriend
भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि
जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी।
मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख,
हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी
भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम ,
मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा ,
कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहूँ की अपनी सांस भूल जाऊ
इसे न भूलें: Rose Shayari in Hindi
Girlfriend Love Shayari Status Hindi Mein
फिर से वह सपने सजाने चला हूँ
उम्मीदों के सारे दीये जलाने चला हूँ
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा
फिर भी तुम्हें अपना बनाने चला हूँ

प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए
कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
मेरी हर याद में तेरी सूरत हैं बसी,
जो तुम मिल जाओ तो मेरी दुनिया में आ जाये दिलकशी
हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
वरना हमें भी चाहने वाले बहुत हैं
तुम कुछ भी सोचों मेरे बारे में
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता।