Happy Birthday Shayari in Hindi | जन्मदिन की बधाई शायरी हिंदी में

Happy Birthday Shayari in Hindi: क्या आप जन्मदिन की बधाई की शायरियां ढूंढ रहे हैं ? अगर हाँ तो यहाँ आपकी खोज समाप्त होती है। पेश है आपके लिए बर्थडे की शायरी हिंदी में। जन्मदिन साल में एक बार आता है, तो इसे ख़ास बनाना और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है। इसे ख़ास बनाने के लिए आप नीचे दी गयी शायरी का प्रयोग कर सकते हैं।

अब जन्मदिन पर सिर्फ “हैप्पी बर्थडे” मत कहो क्यूंकि अब आपको नए अंदाज़ में बर्थडे की बधाई शायरी देनी चाहिए। अगर आप अपने किसी ख़ास को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देना चाहते हैं तो आपको कुछ बर्थडे के शेर इस्तेमाल करने चाहिए। यह जन्मदिन की शायरी आप अपने भाई, बहन, माता, पिता को भी भेज सकते हो।

Happy Birthday Shayari in Hindi

यह आर्टिकल उन सभी के लिए है जो अपने प्रियजनों को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, लेकिन कुछ ख़ास अंदाज़ में। यहाँ आपको ऐसी शायरियां मिलेंगी जो सिर्फ़ शब्द नहीं, बल्कि आपकी भावनाओं को व्यक्त करेंगी। चाहे वो आपका दोस्त हो, भाई-बहन हो, या कोई ख़ास, ये शायरियाँ उनके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर लाएंगी।

यही दुआ है रब से हमारी
सबसे लम्बी उम्र हो तुम्हारी,
तुम सदा यूँही मुस्कुराते रहो
अपने जन्मदिन की खुशियाँ मनाते रहो

happy birthday shayari in hindi

आज तुम्हारा दिन है
आने वाले वर्ष में आपके लिए अनंत संभावनाओं और
असीम खुशियों की कामना करता हूं।
आपकी प्रतीक्षा कर रहे क्षणों को शुभकामनाएँ।

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।

चाँद की तरह तू जगमगाये,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाए।🥳

janamdin ki hindi shayari

आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे,
यही ऊपर वाले से दुआ है,
आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो।

खुशियों के इस पल में खो जाओ,
आज यह दिन हैं तुम्हारा, खुदा खुद ये कह रहा है।
खुश रहो तुम हमेशा इस दुनिया में,
दुआ है हमारी, तुम जिओ हजारों साल

जन्मदिन की बधाई शायरी हिंदी में

जन्मदिन साल में एक बार आता है और आपके पास यही वो मौका है जिसे आप ख़ास बना सकते हो। इन birthday wishes in hindi, happy birthday hindi status की मदद से आप अपनी शुभकामनाएं और भी दिलचस्प बना सकते हो। सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना होगा के जिसका जन्मदिन है उसे किस तरह सन्देश पसंद है। उसके बाद आप नीचे दी गयी बधाइयों में देख सकते हैं को उनको कौन सी पसंद आएगी। तो आइये शुरू करते हैं।

जिंदगी का हर दिन युही मुस्कुरातें रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मनाते रहो
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो।

जन्मदिन की बधाई शायरी हिंदी में

जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा
बस अब तुम याद ना रहे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हैं
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हैं।
अपने विशेष दिन का भरपूर जश्न मनाएं!

दिल से मेरी दुआ है के खुश रहों तुम,
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम!
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके,
मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।

Birthday Status in Hindi with Images

मोमबत्तियों की गिनती मत करो,
लेकिन देखो कि वे क्या रोशनी देते हैं।
अपने वर्षों को मत गिनो लेकिन
देखो वह जीवन जो तुम जीते हो।
आपको जन्मदिन की बधाई हो।

happy birthday status in hindi

बार-बार यह दिन आए
बार-बार यह दिल गाये
तुम जिए हजारो साल
यही है मेरी आरज़ू
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।

मेरी प्रार्थना है ऊपर वाले से कि
आप हर दिन अपना अपने जन्म दिवस जैसा मनाए,
आपको जन्मदिन कि बहुत बहुत शुभकामनाएं।

तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।

ये जन्मदिन आपको ढेर सारे खुशियो से भर दे
और मस्ती का माहौल हो तुम्हारे जीवन में,
ऐसी कामना है मेरी। – हैप्पी बर्थडे

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे
बड़ी धूम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी ‍कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।

तो, हमने देखा कि जन्मदिन की शायरी महज़ बधाई संदेश नहीं होती; वे प्रेम, स्नेह और दुआओं का गुलदस्ता होती हैं। ये चंद शब्द उस रिश्ते की गहराई को बयां करते हैं जिसे हम दिल से मानते हैं। किसी अपने के ख़ास दिन पर उसे ये प्यारे और दिल को छू लेने वाले शेर भेजना, भौतिक उपहारों से कहीं ज़्यादा मूल्यवान होता है।

Leave a Comment