Zindagi Shayari in Hindi: तैयार हो जाएं ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी के लिए जो आपको एक नहीं ऊर्जा से भर देगी। पेश करते हैं ज़िन्दगी की शायरियां और हिंदी स्टेटस आपके और आपके अपनों के लिए। हर किसी का ज़िन्दगी जीना का अपना अपना अलग अंदाज़ होता है। ज़िन्दगी का हर पड़ाव बढ़िया है बशर्ते उसे जीना आना चाहिए। भगवान का दिया तोहफा हर कोई अपने तरीके से जीता है। अगर आप भी ज़िन्दगी के ऊपर कुछ शेर ढूंढ रहे हैं तो ये लीजिये, आपके लिए कुछ ख़ास शायरियां।
Zindagi Shayari in Hindi
इतनी सी जिंदगी है,
पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब,
पर इल्जाम बहुत है।

वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
इस जिन्दगी को जीने की आरजू,
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए,
मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
मैंने जिंदगी की गाड़ी से वो
साइड ग्लास ही हटा दिए,
जिसमे पीछे छूटते रस्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे।
ज़िन्दगी शायरी हिंदी में
हौसले जिंदगी के देखते हैं,
चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वह भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती।
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा
ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा।
Zindagi Status in Hindi with Images
ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती,
तक़दीर की कोई भी मजबूरी नहीं होती।

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं।
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे।
दयालुता का एक कार्य, चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो,
किसी और की ज़िन्दगी पर जबरदस्त प्रभाव डाल सकता है।
अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।