Bhai Behen Shayari in Hindi | भाई बहन शायरी हिंदी में

Bhai Behen Shayari in Hindi: आज आपको यहाँ भाई बहन के लिए शायरी मिलेगी और साथ ही हरामी भाइयों के लिए भी कुछ स्टेटस फोटो के साथ प्राप्त होंगे। Bhaiya aur Behna Status, जो आप इस्तेमाल कर सकते हो। बहुत खुशनसीब होते हैं वे लोग जिनके पास भाई और बहन होती हैं। जीवन के हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देना इस प्यारे रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत बनता है। तो आइये आज हम इस रिश्ते के ऊपर कुछ शायरियां पड़ते हैं।

भाई और बहन का रिश्ता संसार के पवित्र रिश्तों में से एक रिश्ता है। साल दर साल यह हर बार और गहरा होता जाता है। जहाँ भाई अपनी बहन की हर प्रकार से रक्षा करता है वहीँ बहन अपने भाई के साथ हर समय कड़ी रहती है। इस रिश्ते को और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए आप कुछ शायरियों का सहारा भी ले सकते हैं। अगर आप भी अपने भाई/बहन को बहुत प्यार करते हैं, तो यहाँ दी गयी शायरी और स्टेटस आपके बहुत काम आने वाले हैं।

Bhai Behen Shayari in Hindi

खुशनसीब होते हैं वो भाई
जिनकी बहन होती है
और किस्मत वाली होती है वो बहनें
जिनके भाई होते हैं।

bhai behen shayari in hindi

भाई अपनी बहनों को चिढ़ाने के लिए
जो कहते हैं उसका इस बात से
कोई लेना-देना नहीं है कि वे
वास्तव में उनके बारे में क्या सोचते हैं।

भाई तुझसे है मुझे यह कहना,
बस जैसे आज साथ हो,
हमेशा वैसे ही रहना।
Love You Bhai 💝

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई।
Love You Brother ❤️

bhai behen shayari hindi me

खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पडे वह फूलों की बरसात हो।

भाई-बहन वह लेंस है जिसके माध्यम से
आप अपना बचपन देखते हैं।

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर। 🙏

भाइयों के प्रेम को कम कर दे
किसी में इतनी ताकत नही
भाई हमारे दिल की आवाज है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है

इन्हें भी देखें

भाई बहन शायरी हिंदी में

भाई और बहन के बीच अक्सर लड़ाई होती है पर कहते हैं लड़ाई से वे दोनों इस रिश्ते की अहमियत समझते हैं। दोनों चाहे जितना भी लड़ लें मगर दोनों एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते। भाई-बहन का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है। आपने भी कभी न कभी अपने भाई या बहन के साथ लड़ाई तो की होगी।

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

भाई बहन शायरी हिंदी में

माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना? यह एक भाई हमें सिखाता है।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

खुशनसीब होते है वो भाई बहन
जिनके हिस्से में भाई और बहन
दोनों का प्यार होता है।

अगर बचपन में शरारतें नहीं होती,
तो भाई बहन का रिश्ता इतना प्यारा नहीं होता।

आपके लिए यह भी

Bhaiya aur Behna Hindi Status

bhaiya behna hindi status

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा

ना कभी गिला, ना कभी शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे छोटे, बस खुदा से यही दुआ करता हूँ

जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।

बहने होती है प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी।

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है।

इनको देखना न भूलें

इसी के साथ bhai behen shayari in hindi का यह लेख यहाँ पर समाप्त होता है। आशा करती हूँ की आपको यह शायरियां पसंद आयी होंगी। इनको आप अपने भाई या बेहेन को भेजना न भूलें। आप चाहें तो यह शायरी अपने सोशल एकाउंट्स पर भी लगा सकते हैं। मिलते हैं आपने कुछ नहीं शायरियों के साथ।

Leave a Comment