15 August Shayari in Hindi: मनाएं इस साल का यह स्वतंत्रता दिवस कुछ बेहतरीन शायरियों और हिंदी स्टेटस के साथ। अपने अंदर की देशभक्ति की भावना को जगाएं और यह दिन हर्षोल्लास के साथ सभी के साथ मनाएं। आप चाहें तो नीचे दी गयी शायरियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी भारत में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह वो दिन है जिस दिन सभी के मन में देशभक्ति की भावना अपने चरमोत्कर्ष पर होती है। इसे मानाने के लिए आपको Independence Day Shayari in Hindi, 15 August Hindi Status Images की ज़रुरत पड़ेगी जो यहाँ आप आसानी से हासिल कर सकते हैं।
15 August Shayari in Hindi
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये
दर्द हर दिल का
मोहब्बत से मिटाया जाए।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें
आओ सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाएं।
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन
मत ले हमारा इम्तेहान
तू क्या जाने ताकत वतन की
जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान।
स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में
आज का यह दिन हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। पूरी दुनिया में आज भारत एक उभरता हुआ सितारा है। इस साल भारत 2023 अपना में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन भारत के तमाम स्कूलों, दफ्तरों, कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फेहराया जाता है और साथ ही देशभक्ति के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। इस साल 15 अगस्त की थीम रहेगी “Nation First, Always First” जिसका मतलब है “राष्ट्र प्रथम, हमेशा प्रथम”। तो चलिए देखते हैं स्वतंत्रता दिवस की शायरी और कोट्स हिंदी में।
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

देशभक्ति के तराने गाएं
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
रात होते ही आप नींद में खो जाते हैं
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
यह दिन है अभिमान का
है भारत माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ
वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
Independence Day Status in Hindi with Images
तिरंगा लहरायेंगें
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें
वादा करो इस देश को
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
15 August Ki Shubhkamnayein !
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन है करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है।