Happy Dussehra Shayari in Hindi | विजयदशमी स्टेटस हिंदी में

Happy Dussehra Shayari in Hindi: पेश है दशहरा शायरी हिंदी में फोटो और स्टेटस के साथ। मनाएं इस खास त्यौहार को आकर्षक बधाई शायरियों के साथ जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हो। इसे मानाने के लिए आपको यहाँ Dusshera Status Hindi Mein, Happy Dussehra Shayari in Hindi प्राप्त होगी जिन्हे आप अपने परिवार वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर एक दूसरे को बधाई दे सकोगे। दशहरे के 20 दिन बाद दिवाली भी बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है।

Happy Dussehra Shayari in Hindi

आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा।

happy dussehra shayari in hindi

जरूरी है अपने ज़ेहन में राम को ज़िन्दा रखना,
दोस्तो पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरते।
दशहरे की आपको हार्दिक शुभ कामनायें!

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीतना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल ये आपको सारी खुशियाँ।

होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार।

निर्बल के बल राम हैं, निर्धन के धन राम।
रावण वह जो किसी के, आया कभी न काम।
दशहरे की बहुत बहुत बधाई

अधर्म पर धर्म के प्रतीक
की चारो ओर जय जयकार हो
इस विजयदशमी पर आपके
द्वार में खुशियां हजार हो

विजयदशमी शायरी हिंदी में

भारतीय त्योहारों में दशहरा एक जाना माना त्यौहार है जो हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। दशहरा को विजयदशमी भी कहा जाता है। “विजय” मतलब जीत और “दशमी” मतलब दसवां दिन। यह त्यौहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को मनाया जाता है। इसी कारण इसे विजयदशमी भी कहते हैं।

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा।

विजयदशमी शायरी हिंदी में

अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा।

बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास।

इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरो की तरह आम हो जाए।

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ

Dussehra Status in Hindi with Images

राम की महिमा और हार असत्य की,
बुरा अंत बुराई का, जीत सत्य की,
दशहरे के इस संदेश को अपना लें,
दूर हो जायेगी सब चिंता व्यर्थ की।

dussehra status in hindi

दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा।

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
श्री राम बनने के लिए !!
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो
Happy Dussehra Sabhi Ko

बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता हैं।
और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं।
तो हम किस घमंड में हैं सदा साथ रहिये
कोशिश करें की परिवार कभी ना टूटे।

Leave a Comment